मथुरा: चौक बाजार में बड़ा हादसा, जर्जर मकान ढह गया, परिवार की बची जान

मथुरा। महानगर के प्रमुख चौक बाजार क्षेत्र में बीती रात्रि एक जर्जर मकान के ढह जाने से बड़ी जनहानि होने से बच गई। खास बात यह है कि इस मकान में भाजपा के मंडल महामंत्री अपने परिवार के साथ रह रहे थे। गनीमत यह रही कि मकान शनिवार-रविवार की देर रात्रि के दौरान गिरा वरना यह दुर्घटना यदि दिन के समय हुई होती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।

चौक बाजार क्षेत्र स्थित गाली मेधा में श्री डिश वालों का करीब ढाई सौ गज में बना हुआ काफी पुराना जर्जर मकान है जिसके लोहे के गटर गल गए थे और मकान भी पूरी तरह से गिरासू स्थिति में था। शनिवार दिन में हुई बारिश ने उसमें कोढ़ में खाज वाली स्थिति पैदा कर दी जिसके चलते मकान का एक बड़ा हिस्सा देर रात ढह गया। मकान गिरने की आवाज से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप बच गया और लोग बड़ी संख्या में गली की ओर भागे तो देखा कि पूरा मलबा पड़ा हुआ है। इस बीच युवा भाजपा नेता हेमंत खंदौली भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवाओं की टीम के साथ मलबा को हटा हटा कर देखा कि कही कोई मानव या पशु चपेट में तो नहीं आ गया। कुछ नही मिलने पर तत्काल उन्होंने अपने खर्चे पर मजदूर बुलाकर मलबा उठाना शुरू करा दिया।

शहर के वार्ड नंबर 58 गऊ घाट अंतर्गत पढ़ने वाले इस मकान के एक हिस्से में भाजपा के मंडल महामंत्री सूबेदार मणि अपने परिवार के साथ रहते है। प्रभु कृपा से वो हिस्सा नहीं गिरा। मकान मालिक श्रीचंद काफी समय पूर्व यहा से जा चुके है। इसी मकान में कुछ मजदूर वर्ग के लोग भी रहते है। मकान का जो बड़ा हिस्सा गिरा है वो खाली पड़ा था।

स्थानीय पार्षद नीलम गोयल का कहना है कि उनके क्षेत्र में कई मकान ऐसे है जो कभी भी गिर सकते हैं जिनसे जनहानि की प्रबल संभावना है। उन्होंने बताया जैन गली के नुक्कड़ पर और लक्ष्मी गली में दो भवन तो ऐसे है जो कभी भी गिर सकते हैं। नगर निगम की टीम को तत्काल इनको गिराने की कार्रवाई करनी चाहिए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*