अब बच नहीं पाएंगे साइबर अपराधी

यूनिक समय, मथुरा। अब और अपराधों की तरह से साइबर अपराधी भी बढ़ते जा रहे हैं। यह अपराधी आए दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना डालते हैं। हालांकि पुलिस ऐसे अपराधियों को पकड़ भी रही है, लेकिन विभिन्न थानों की पुलिस पर साइबर अपराधों का बोझ बढ़ते देखकर शासन ने मथुरा में साइबर थाना खोलने का निर्णय लिया है।

इस थाने के लिए प्रारंभ में चालीस पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। वजह है कि जिले के गोवर्धन और बरसाना समेत कई थानों के अंतर्गत आने वाले गांवों में साइबर अपराधियों के लिए गढ़ बन गए हैं। ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने के लिए साइबर थाना काफी मददगार होगा। इस थाने के लिए पुलिस महकमे ने करीब दो एकड़ से अधिक जमीन चिन्हित कर ली है।

वर्तमान में पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गोवर्धन थाना क्षेत्र के छह से अधिक गांव साइबर ठगी के लिए बदनाम हो चुके हैं। यहां के अधिकांश युवा साइबर ठगी के काम को अंजाम दे रहे हैं। जानकारी में आया है कि गोवर्धन क्षेत्र के गांव दोसेरस, मुड़सेरस एवं दौलतपुर गांव में तो आलम यह है कि यहां लोग दिन में जाने से भी डरते हैं।

यह गांव बरसाना और थाना गोवर्धन की सीमा पर बसे हैं। शासन ने इन गांवों के बीच में ही साइबर थाना खुलने का निर्णय लिया है। शासन ने आने वाले दिनों में खोलने वाले साइबर थाने में 40 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात करने का निर्णय लिया है। यहां एक थाना प्रभारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक, उप निरीक्षक, मुंशी, हेड मोहर्रर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल तैनात किए जाएंगे। खास बात यह होगी कि इस थाने में तैनात सभी पुलिस कर्मी साइबर में एक्सपर्ट हंोंगे। साइबर थाना खुलने से बैंकों से होने वाली धोखाधड़ी समेत अन्य साइबर से संबंधित वारदातों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*