एमवीडीए ने उस्फार में दो अवैध कालोनियों को किया ध्वस्त

यूनिक समय, मथुरा।  मथुरा- वृन्दावन विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को ग्राम उस्फार में विकसित हो रही दो अवैध कालोनी में जेसीबी से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। जिससे अवैध रूप से काटी जा रही कालोनियों के मालिकों में हड़कंप मच गया।

ग्राम उस्फार में हाइवे पर श्याम वीर सिंह व अन्य द्वारा लगभग 4000 वर्ग मीटर में प्लाटिंग की जा रही थी। जिसके विरुद्ध प्राधिकरण ने वाद संख्या 267 /22-23 दायर की थी। इसी प्रकार दूसरी कॉलोनी मनोज चौधरी द्वारा काटी जा रही थी, जिसके विरुद्ध प्राधिकरण द्वारा वाद संख्या 223 22-23 दायर किया गया था। यह कॉलोनी लगभग 3000 वर्ग मीटर में काटी जा रही थी

।नोटिस जारी होने के बाद भी दोनों कालोेनी के मालिकों द्वारा निर्माण की कार्यवाही को नहीं रोका गया। इस पर प्राधिकरण के ओएसडी प्रसून द्विवेदी ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के आदेश पारित किए गए। दोनों कॉलोनी में सड़क, बिजली के खंभे नाली एवं भूखंडों पर डीपीसी लेवल तक भरी हुई दीवारों को तोड़ा गया है।

थाना हाईवे की पुलिस फोर्स के साथ दोनों अवैध कॉलोनी को तोड़ने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान एमवीडीए के अवर अभियंता मनीष तिवारी व दिनेश गुप्ता उपस्थित थे। विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह का कहना है कि बिना मानचित्र स्वीकृति के किसी भी व्यक्ति को निर्माण नहीं करने दिया जायेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*