यूनिक समय, मथुरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल मथुरा दौरे पर आ रहे है। वह दीनदयाल धाम मेले का उदघाटन करने के अलावा श्रीकृष्णजन्म स्थान पर दर्शन करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री वृन्दावन और गोवर्धन में चलने वाली गोल्फ कार्टों (बैटरी कार) का लोकार्पण करेंगे।
आगरा से हैलीकॉप्टर द्वारा आयेंगे – Yogi Adityanath Mathura visit
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आगरा से हैलीकॉप्टर द्वारा नगला चन्द्रभान फरह पूर्वान्ह 11.25 बजे आयेंगे। इसके पश्चात पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म भूमि स्मारक भवन पर दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पांजलि अर्पित करेंगे । दोपहर 12 बजे व ग्रामोद्योग केन्द्र का भ्रमण उसके बाद मेला और प्रदर्शनी का उदघाटन तथा विराट किसान संगोष्ठी का करेंगे।
यह भी पढ़ेः – Chandra Grahan 2023: साल का अंतिम चंद्रग्रहण शरद पूर्णिमा की रात
दोपहर 1 बजे जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक लेंगे। दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर से मथुरा शहर के रामलीला मैदान पर पहुंचेंगे। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन के उपरांत वृन्दावन में श्री बिहारी जी मंदिर में दर्शन एवं गोवर्धन परिक्रमा हेतु उ.प्र. बृज तीर्थ विकास परिषद द्वारा क्रय की गई गोल्फ कार्ट कारों का लोकार्पण करेंगे। ढाई बजे करीब मुख्यमंत्री आगरा के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।
Leave a Reply