आगरा पहुंचे सीएम योगी बोले: लघु उद्योग को बढ़ाएंगे आगे

CM Yogi Agra Visit

यूनिक समय, आगरा। फतेहाबाद रोड स्थित केएनसीसी पर लद्यु उद्योग भारती के बैनर तले आयोजित उद्यमी सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे। इसमें 60 जिलों के करीब 1500 उद्यमी शामिल हुए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्योगों के विकास और विस्तार पर उद्यमियों के समक्ष अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि भारत प्रतिवर्ष 17 हजार करोड़ रुपए का कारपेट एक्सपोर्ट करता है। उनमें से अकेले भदोही, मिजार्पुर और वाराणसी से दस हजार करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट होता है। कहा कि हमारी सरकार 2018 में उत्तर प्रदेश के अंदर ओडीओपी योजना चलाई। हम परंपरागत उद्योग को टेक्नोलॉजी की मदद से आगे बढ़ा रहे हैं।

सीएम ने कहा कि आगरा में फ्लाटेड फैक्टरी परिसर बना रहे हैं। लघु उद्योग को आगे बढ़ाएंगे। इन्वेस्टर समिट में 38 लाख करोड़ के प्रस्ताव मिले हैं। धरातल पर उतरे तो नौकरियों की बहार आ जाएगी। सरकार कदम उठा रही है। ईज आॅफ डूइंग बिजनेस कर रहे हैं। प्रदेश के अंदर अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की सरकार की नीति है। हमने कहा है कि सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किसी को नहीं करने देंगे।
उद्यमी सम्मेलन में केंद्रीय राजमंत्री एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, धर्मवीर प्रजापति एवं लघु उद्योग निगम उपाध्यक्ष राकेश गर्ग मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*