यूनिक समय, वृंदावन। मंदिरों की नगरी में एकादशी पर श्रद्दालु परिक्रमा देने के लिए निकल पड़े। सुबह से लेकर देर सायं तक परिक्रमा मार्ग में श्रद्धालु कतार देखी गई। बच्चों से लेकर बड़े महिला-पुरुष राधे-राधे की जयकार करते आगे बढ़ते नजए। परिक्रमा पूरी करने के लिए इन श्रद्धालुओं ने ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन किए। दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को लाइन लगानी पड़ी।
पानी का निशुल्क वितरण- Mathura-Vrindavan News
परिक्रमा मार्ग में कई लोगों ने परिक्रमार्थियों की प्यास बुझाने के लिए पानी का निशुल्क वितरित किया तो कई जगह फलों का वितरण किया। केशीघाट के निकट परिक्रमा मार्ग में महामंडलेश्वर डा. सच्चिदानंद अधिकारी गुरुजी महाराज ने परिक्रमार्थियों को केला का वितरण किया। एकादशी पर ठाकुर राधा दामोदर मंदिर, राधा श्याम सुंदर मंदिर, राधारमण लाल मंदिर एवं राधा बल्लभ लाल मंदिर में श्रद्दालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
Leave a Reply