इजरायल का वार, हमास को तगड़ा नुकसान

Israel-Hamas War

तेल अवीव।  फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच छह दिन से लड़ाई चल रही है। सोशल मीडिया पर भी जंग का असर दिख रहा है। दोनों ओर से वीडियो जारी किए जा रहे हैं।

इजरायली सेना ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो जारी कर बताया है कि हमास के आतंकियों ने किस तरह बर्बरता से आम लोगों पर हमला किया। इजरायली सेना द्वारा एक वीडियो जारी कर दिखाया गया है कि कैसे उसने हमास के 60 आतंकियों का सफाया किया और 250 बंधकों को छुड़ाए।

इतिहास का सबसे बड़ा हमला –  Israel-Hamas War

इस बीच हमास ने भी वीडियो जारी कर बताया है कि उसने किस तरह शनिवार को इजरायल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया था। हमास द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में दावा किया गया है कि यह अल कसम ब्रिगेड द्वारा इजरायली सैन्य अड्डे पर किए गए हमले का है। इसमें कई इजरायली टैंकों को तबाह करने का दावा किया गया है।

हमास द्वारा जारी किए गए दूसरे वीडियो में दावा किया गया है कि यह इजरायल  सेना के अड्डे पर हुए हमले का है। इसमें आतंकियों को राइफल और रॉकेट लॉन्चर लेकर बढ़ते देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ेः -बदला अयोध्या मस्जिद का डिजाइन, भारतीय शैली में नहीं अरब देशों की तर्ज पर बनेगी मस्जिद

बता दें कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था। सिर्फ 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागे गए थे। इसके साथ ही आतंकियों ने जमीन, हवा और पानी के रास्ते इजरायल में घुसपैठ किया था। इस हमले में इजरायल के 1300 लोगों की जान गई है। शनिवार को हुए हमले के बाद इजरायल ने जंग का ऐलान किया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*