तेल अवीव। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच छह दिन से लड़ाई चल रही है। सोशल मीडिया पर भी जंग का असर दिख रहा है। दोनों ओर से वीडियो जारी किए जा रहे हैं।
Scenes of the attack on the Israeli military base of Al-Qassam Brigade, several tanks were destroyed#Palestine #Israel #Hamas #FreePalastine #HamasWarCrimes#GazaUnderAttack #طوفان_الأقصى #PalestineUnderAttack #HamasMassacre #Palestina #اسرائیلpic.twitter.com/ZikBzeDKBO
— Zain Rajpoot (@zain_rajpoot39) October 11, 2023
इजरायली सेना ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो जारी कर बताया है कि हमास के आतंकियों ने किस तरह बर्बरता से आम लोगों पर हमला किया। इजरायली सेना द्वारा एक वीडियो जारी कर दिखाया गया है कि कैसे उसने हमास के 60 आतंकियों का सफाया किया और 250 बंधकों को छुड़ाए।
इतिहास का सबसे बड़ा हमला – Israel-Hamas War
इस बीच हमास ने भी वीडियो जारी कर बताया है कि उसने किस तरह शनिवार को इजरायल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया था। हमास द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में दावा किया गया है कि यह अल कसम ब्रिगेड द्वारा इजरायली सैन्य अड्डे पर किए गए हमले का है। इसमें कई इजरायली टैंकों को तबाह करने का दावा किया गया है।
Vidéo de l'assaut d'une base militaire de Tsahal. Le Hamas a arrêté les soldats terroristes d'Israël déclarés par l'ONU pour leurs crimes humains contre les civils. #PalestineUnderAttack #Gaza_under_attack #Gaza pic.twitter.com/m35wqLwC2n
— Alia ???? (@Aliiaakhh) October 12, 2023
हमास द्वारा जारी किए गए दूसरे वीडियो में दावा किया गया है कि यह इजरायल सेना के अड्डे पर हुए हमले का है। इसमें आतंकियों को राइफल और रॉकेट लॉन्चर लेकर बढ़ते देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ेः -बदला अयोध्या मस्जिद का डिजाइन, भारतीय शैली में नहीं अरब देशों की तर्ज पर बनेगी मस्जिद
बता दें कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था। सिर्फ 20 मिनट में 5000 रॉकेट दागे गए थे। इसके साथ ही आतंकियों ने जमीन, हवा और पानी के रास्ते इजरायल में घुसपैठ किया था। इस हमले में इजरायल के 1300 लोगों की जान गई है। शनिवार को हुए हमले के बाद इजरायल ने जंग का ऐलान किया था।
Leave a Reply