![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2023/10/1697109016745_tdy_news_7a_engel_israel_231012_1920x1080-fg585g-678x381.webp)
इजरायल की सिक्योरिटी फोर्सेज में तैनात भारतीय मूल की दो महिला सैनिकों की मौत हो गई है. दोनों ने हमास के हमले में अपनी जान गंवा दी. मृतकों में से एक लेफ्टिनेंट ऑर मोसेस होम फ्रंट कमांड में तो वहीं दूसरी किम डोक्राकर बॉर्डर पुलिस ऑफिस में तैनात थीं.
इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच जारी जंग को आज 10वां दिन है. इस बीच अब यह खबर सामने आई है कि इस जंग में भारतीय मूल की दो महिला सैनिकों की भी मौत हो गई है. दोनों महिला सैनिक 7 अक्टूबर को हुई घटना के समय दक्षिणी इजरायल में मौजूद थीं. इजरायली सेना के साथ-साथ इजरायल के भारतीय समुदाय ने इस बात को कंफर्म किया है
हमले में जान गंवाने वाली महिला सैनिकों का नाम 22 साल की लेफ्टिनेंट ऑर मोसेस (Lieutenant Or Moses) और इंस्पेक्टर किम डोक्राकर (Kim Dokraker) है. ऑर मोसेस होम फ्रंट कमांड में तो वहीं किम डोक्राकर बॉर्डर पुलिस ऑफिस में तैनात थीं. दोनों की मौत 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले में ड्यूटी के दौरान हुई है. बता दें कि हमास के साथ जंग में अब तक 286 सैनिक और 51 पुलिस अफसरों की मौत हुई है.
इजरायल के भारतीय समुदाय का कहना है कि भारतीय मूल के मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है, क्योंकि अभी तक इजरायल के कई लोगों को हमास ने किडनैप कर रखा है, जिनमें से कुछ की अभी तक पहचान भी नहीं हो सकी है. भारतीय मूल की 24 साल की महिला शहाफ टॉकर (Shahaf Talker) 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले में बाल-बाल बची हैं. अटैक में बचने वाली शहाफ और उसके दोस्त यानिर ने हमले के बारे में एजेंसी से बात की.
Leave a Reply