गुस्साए किसानों ने लगाया जाम सड़क पर वाहनों की लगी लंबी कतार

यूनिक समय, राया (मथुरा)।  राया -मथुरा मार्ग स्थित नवीन उपमंडी स्थल पर धान की बिक्री करने आए किसानों का सरकारी रेट से कम रेट पर माल खरीदने पर गुस्सा फूट पड़ा । किसानो ने आक्रोशित होकर राया- मथुरा मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम लगते ही सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गयी।

किसान सड़क पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। जाम की सूचना पर थाना जमुनापार पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी । किसानों ने बताया कि मंडी में किसानों का धान मनमर्जी तरीके से लिया जा रहा है। किसान रात दो बजे मंडी में माल लेकर आ रहा है और सुबह माल लेने से इंकार कर देते है।

रात दिन मंडी में पड़े रहने और सरकारी रेट से कम रेट में माल की खरीदारी से आक्रोशित होकर मंडी के सामने जाम लगा दिया। जाम लगने से वाहनों की लंबी लाइन लग गयी इस दौरान लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।सूचना पर थाना जमुनापार प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा, मंडी सचिव राजेन्द्र सिंह, व्यापार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दलवीर सिंह एवं मंडी इंस्पेक्टर उमेशचंद्र शर्मा पहुंच गए। किसानों से वार्तालाप कर समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*