इजरायल और हमास की लड़ाई में हजारों की संख्या में नागरिक मारे गए हैं. गाजा पर इजरायल के हमले में हजारों फिलिस्तीनियों के मारे जाने की आशंका के बीच मिस्र एक शिखर सम्मेलन बुलाने की तैयारी कर रहा है.
मिस्र ने रविवार को कहा कि वह ‘फिलिस्तीनी मुद्दे के भविष्य पर एक शिखर सम्मेलन बुलाने की योजना बना रहा है. इजरायल-हमास की लड़ाई के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन रविवार को राजधानी काहिरा में मौजूद थे. इसी बीच मिस्र ने फिलिस्तीनियों के समर्थन में यह घोषणा की है.
गाजा पट्टी के अंदर जाने और बाहर आने का एकमात्र रास्ता राफा बॉर्डर क्रॉसिंग पर मिस्र का नियंत्रण है. इजरायल हमास के नियंत्रण वाले गाजा पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. हमास को खत्म करने के मकसद से इजरायल ने गाजा को बिजली, पानी और बाकी सभी जरूरी चीजों की सप्लाई रोक दी है. राफा बॉर्डर को भी इजरायल ने मंगलवार को बंद कर दिया.
इजरायल के राफा बॉर्डर बंद करने से फिलिस्तीनी और गाजा में फंसे बाकी देशों के लोग गाजा छोड़कर भाग नहीं पा रहे हैं. बॉर्डर बंद होने से गाजा को जा रही मानवीय मदद भी रुकी हुई है. मदद से भरे ट्रक राफा बॉर्डर से 50 किलोमीटर दूर अल एरिश में इंतजार कर रहे हैं.
Leave a Reply