विश्वकप में क्यों मिलता है गोल्डेन बैट, 2023 में किसे मिलेगा यह पुरस्कार ?

One Day World Cup 2023

नई दिल्ली। वनडे विश्वकप 2023 का खिताब जीतने वाली टीम पर इस बार पैसों की बारिश होने वाली है। करोड़ों की प्राइज मनी तो मिलेगी ही, कुछ ऐसे अवार्ड्स भी मिलेंगे, जिसे खिलाड़ी जीवनभर याद रखते हैं। इन अवार्ड्स में प्लेयर ऑफ द मैच, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी हैं। इसके अलावा भी एक खास अवार्ड है जो वर्ल्डकप में किसी खिलाड़ी की पहचान बनती है। आने वाली पीढ़ियों इस अवार्ड के जरिए खिलाड़ी की महानता को पहचानते हैं। वनडे वर्ल्डकप में इस अवार्ड का नाम है गोल्डेन बैट

वनडे विश्वकप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर को गोल्डेन बैट का प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया जाता है। वहीं, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को गोल्डेन बॉल दी जाती है। यह पुरस्कार फुटबॉल के गोल्डेन बॉल की तर्ज पर दी जाती है। अब तक खेले गए 12 वर्ल्डकप सीजन में दुनिया के कई दिग्गज क्रिकेटर्स को गोल्डेन बैट का पुरस्कार मिल चुका है।

क्रिकेट विश्वकप में किन खिलाड़ियों को मिला गोल्डेन बैट

1975 में न्यूजीलैंड के ग्लेन टर्नर ने 333 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीता
1979 में वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज ने 253 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीता
1983 में इंग्लैंड के डेविड गॉवर ने 384 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीता
1987 में इंग्लैंड के ग्राहम गूच ने 471 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीता
1992 में न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो ने 456 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीता
1996 में भारत के सचिन तेंदुलकर ने 523 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीता
1999 में भारत के राहुल द्रविड़ ने 461 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीता
2003 में भारत के सचिन तेंदुलकर ने 673 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीता
2007 में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडेन ने 669 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीता
2011 में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने 500 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीता
2015 में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने 547 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीता
2019 में भारत के रोहित शर्मा ने 648 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीता

2023 में भारत के विराट कोहली 710 रन बनाकर गोल्डेन बैट जीतने की रेस में आगे चल रहे हैं। विराट कोहली के नजदीक कोई भी खिलाड़ी नहीं है। वहीं, गोल्डेन बॉल की रेस में भारत के मोहम्मद शमी 26 विकेट लेकर सबसे आगे हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा 22 विकेट लेकर इस रेस में दूसरे नंबर पर हैं। फाइनल मैच में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन तय करेगा किस प्लेयर को गोल्डेन बैट दिया जाए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*