नई दिल्ली। जैसे-जैसे सर्दी आगे बढ़ रही है। दिल्ली में हवा और ज्यादा खराब होती जा रही है। आज दिल्ली की हवा काफी जहरीली है। सुबह से ही स्मॉग की घनी काली चादर छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज दिल्ली का AQI 505 है। आनंद विहार में 411, वजीरपुर में 443, RK पुरम में 422, अलीपुर में 432 है।
बोर्ड का कहना है कि अभी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा है, जिसमें सांस लेने से लोगों के बीमार होने का खतरा है। आंख संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। आंखों में लालिमा, खुजली, की शिकायत हो सकती है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 2-3 दिन वायु गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है, लेकिन पर्यावरण मंत्री कहते हैं कि GRP-3 नियमों के तहत दिल्ली-NCR में आने वाले कुछ वाहनों पर प्रतिबंध बरकरार रखा जाएगा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अगले 6 दिनों तक बहुत खराब श्रेणी में बने रहने की संभावना है। पूर्वानुमान में कहा गया है कि प्रमुख सतही हवा सुबह के समय शांत रहने और उत्तर-पश्चिम या उत्तर-पूर्व दिशाओं से आने की संभावना है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिन तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान एक ही स्तर के आसपास रहने की संभावना है, जिसके परिणामस्वरूप सुबह हल्का कोहरा भी रह सकता है।
The Air Quality Index (AQI) across Delhi continues to be in 'Severe' category in some areas as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
AQI in Anand Vihar at 411, in Alipur at 432, in Wazirpur at 443, in RK Puram at 422 pic.twitter.com/YeMS4YrCFs
— ANI (@ANI) November 24, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार ने दिल्ली-NCR में GRAP-4 के तहत लगाई गई पाबंदियों को भी सोमवार को हटा दिया, लेकिन GRAP-3 की पाबंदिया जारी रहेंगी। GRAP-4 के तहत दिल्ली-NCR में निर्माण कार्य, ट्रकों और 4 पहिया कमर्शियल वाहनों की एंट्री पर बैन था, जो अब हट गया है। वहीं दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटी और प्रार्थना सभाओं पर प्रतिबंध रहेगा। स्कूल संचालक छात्रों को मास्क पहनने के लिए कहें। वायु प्रदूषण से खुद को बचाने के तरीके बताएं। अभिभावक और बच्चे स्कूल आने जाने के दौरान प्रदूषण से बचने के तरीके अपनाएं।
Leave a Reply