पीएम मोदी का दुबई में 21 घंटे का शेड्यूल, चार स्पीच क्लाइमेट पर, दो स्पेशल इवेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु कार्रवाई में शामिल होने के लिए यूएई पहुंचे हैं। यहां 21 घंटों तक पीएम मोदी बिजी शेड्यूल है। इस दौरान वे कई इवेंट्स में हिस्सा लेंगे। सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी 4 स्पीच देंगे, क्लाइमेट से जुड़े दो इवेंट्स में विशेष तौर पर शामिल रहेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी करीब 7 द्विपक्षीय वार्ताएं भी करेंगे। इन कार्यक्रमों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड लीडर्स के साथ अलग से भी मीटिंग्स करेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने एलेतिहाद के साथ विशेष इंटरव्यू के दौरान कहा कि इस प्रमुख क्षेत्र में यूएई के साथ देश की साझेदारी भविष्य की दृष्टि से प्रेरित होकर मजबूत होती जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत और यूएई मजबूत और स्थायी संबंधों का आनंद लेते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हम ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देन, ऊर्जा क्षेत्र में एक-दूसरे की ताकत का लाभ उठाना और अंतरराष्ट्रीय सौर एलायंस को सहायता देने का काम करेंगे। प्रधानमंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात की अपनी छठी यात्रा के दौरान कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात ग्रीनर और अधिक समृद्ध भविष्य को आकार देने के लिए भागीदार हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि स्थिरता और नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने का काम दोनों देश मिलकर करेंगे। कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा प्रयासों में अग्रणी के तौर पर उभरे हैं। पीएम मोदी ने जलवायु कार्रवाई के लिए संयुक्त अरब अमीरात की प्रयासों की सराहना भी की। बता दें कि दुबई पहुंचने पर पीएम मोदी का शाही स्वागत किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात समृद्ध और ग्रीनर फ्यूचर के लिए भागीदार हैं। भारत इस बात के लिए भी आशावादी है कि संयुक्त अरब अमीरात द्वारा आयोजित COP28 प्रभावी जलवायु कार्रवाई में नई गति लाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*