15 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सभी को दहलाने वाला मैसेज भेजा

कर्नाटक के बेंगलुरू में करीब 15 स्कूलों को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। यह मैसेज सभी स्कूलों को ईमेल के जरिए भेजा गया है। फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच और कार्रवाई में जुट गई है। बम की धमकी मिलने के बाद पैरेट्स में अफरातफरी का माहौल बन गया और स्कूलों पर काफी भीड़ मच गई। स्थानीय पुलिस सिचुएशन को कंट्रोल करने में लगी है।

बेंगलुरु में गुमनाम ईमेल के जरिए 15 स्कूलों को निशाना बनाने की खतरनाक बम धमकी दी गई है। इससे पैरेंट्स और बच्चों में दहशत फैल गई है। एक स्कूल को तो धमकी भरा फोन कॉल भी किया गया है। पैरेट्स अपने बच्चों को स्कूल से ले जाने के लिए पहुंचे हैं। बेंगलुरू के बसवश्वनगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल भी इसी तरह से करीब 30 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला मैसेज आया था। फिलहाल इस धमकी को गंभीरता से लिया गया है और स्कूलों की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।

बेंगलुरू के नफेल स्कूल बसवेश्वर नगर, नीव अकादमी सदाशिवनगर, नीव अकादमी कोरमंगला, नीव अकादमी व्हाइटफील्ड, ग्लोबल इंटरनेशनल बन्नेरघट्टा, ग्रीनहुड स्कूल बन्नेरघट्टा, सिंगेना अग्रहारा एबेनेजर अकादमी, डोम्मासंद्रा इन्वेंचर इंटरनेशनल, वाणी विद्या केंद्र बसवेश्वर नगर, चित्रकोट केंद्र नागदेवनहल्ली, भवन प्रेस स्कूल चामराजपेट, विद्याशिल्प स्कूल बसवेश्वर नगर, चित्रकोटा स्कूल केंगेरी, पूर्णप्रज्ञ सोसायटी सदाशिवनगर स्कूलों को धमकी भरा ईमेल मिला।

बेंगलुरू के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मामला तब और गंभीर हो गया, जब एक कॉलर ने फोन कॉल के जरिए फिर धमकी दी। यह फोन कॉल आने के बाद पैरेट्स अपने बच्चों को स्कूल से निकालने के लिए स्कूलों की तरफ भागे। पुलिस फिलहाल सिचुएशन को कंट्रोल करने में लगी है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी कई बार बेंगलुरू में स्कूलों को बम से उड़ाने की फोन कॉल्स आ चुकी हैं। पिछले साल 19 जुलाई 2022 को भी ऐसी ही धमकी दी गई थी। इससे पहले 8 अप्रैल 2022 को बेंगलुरू के 6 स्कूलों को धमकी भरा मैसेज भेजा गया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*