यूनिक समय। साइक्लोन मिचौंग की वजह से अब तक चेन्नई में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। हालात यह है कि अभी तक चेन्नई शहर बाढ़ से जूझ रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा है। यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इंटरनेट यूजर्स इस तस्वीर पर कमेंट भी कर रहे हैं। वायरल फोटो में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की फोटो साफ नजर आ रही है।
புரிஞ்சவன் பிஸ்தா, பாதாம், முந்திரி எல்லாம் ????????????#நக்கிட்டு_போன_4000_கோடி pic.twitter.com/d1yXr4DSVJ
— ArunmozhiVarman ???????????????????????? (@Arunmozhi_Raaja) December 9, 2023
साइक्लोन मिचौंग की वजह से चेन्नई में हुई भयंकर बारिश की वजह से जगह-जगह पानी भर गया। शहर से पानी निकालने वाली नालियां और नाले भी चोक हो गए जिसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए। इससे सैकड़ों घरों को नुकसान पहुंचा है। हालात को देखते हुए केंद्र सरकार नो 561 करोड़ रुपए की सहायता भी प्रोवाइड कराई है ताकि नुकसान की कुछ हद तक भरपाई की जा सके। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर सहायता राशि जारी करने की जानकारी भी शेयर की थी।
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण हुई भारी बारिश के चलते बाढ़ की चपेट में आए चेन्नई शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया था। उन्होंने चेन्नई की स्थिति और राहत-कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई में चक्रवात से प्रभावित लोगों की पीड़ा को लेकर काफी चिंतित हैं। वह बाढ़ के कहर से उबरने में हर तरह की मदद करने को तैयार हैं। प्रधानमंत्री ने चेन्नई के प्रभावित इलाकों में आपदा से राहत के मद्देनजर करीब 1,000 करोड़ रुपए की राशि जारी की है।
Leave a Reply