दिल्ली-एनसीआर ही नहीं पूरे उत्तर भारत में कोहरे और ठंड का कहर जारी है। इसी का नतीजा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर 17 फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ गया जबकि 30 फ्लाइट्स को रिशेड्यूल किया गया है। इस वजह से एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। सड़कों की हालत और भी खराब हैं और स्ट्रीट लाइट्स का भी पता नहीं चल रहा। कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार भी थम सी गई है और कई ट्रेनें कैंसिल और डायवर्ट की गई हैं।
दिल्ली की ठंड के बारे में अक्सर लोग बातें करते हैं और इस साल जिस तरह की ठंड पड़ रही है, उसने सबको हिलाकर रख दिया है। दिल्ली में सोमवार सुबस अब तक की सबसे ज्यादा ठंड रही। सोमवार को दिल्ली का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और शीतलहर की वजह से लोग घरों में कैद हो गए हैं। मौसम विभाग की मानें तो घने कोहरे और शीतलहर का यह प्रकोप अभी जारी रहेगा। दिल्ली के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है। एनसीआर के गुरूग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में भी भयंकर ठंड पड़ रही है। रास्तों पर गाड़ियों की रफ्तार बेहद धीमी है और इसी वजह से लोग अलाव के सहारे ठंड भगाने की कोशिश कर रहे हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह 4 बजे से 9 बजे तक विजिबिलीटी जीरो है, जिसकी वजह से फ्लाइट्स टेकऑफ और लैंडिंग नहीं हो पा रही है। रविवार को टेकऑफ रिस्की होने की वजह से कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया। सोमवार को भी 1 बजे से सुबह 5 बजे तक कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। मौजूदा हालात को देखते हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हालात से निबटने के लिए तत्काल उपाय किए जा रहे हैं। दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सीएटी3 इनेबल्ड रनवे से उड़ानें जारी रखने की व्यवस्था की जा रही है लेकिन इसके लिए डीजीसीए से अप्रूवल की जरूरत होगी।
Leave a Reply