शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर यह चर्चा हो रही है कि केंद्रीय जांच एजेंसी- प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रडार पर सीएम केजरीवाल के अलावा और कौन से राजनेता हैं।
Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली आबकारी नीति / शराब घोटाला मामले में ईडी ने केजरीवाल को 10वीं बार समन भेजने के बाद गिरफ्तार किया। ईडी की जांच के दायरे में सीएम केजरीवाल समेत देशभर के 17 मुख्यमंत्री या पूर्व मुख्यमंत्री हैं। दर्जनभर पूर्व मंत्री व उपमुख्यमंत्रियों के खिलाफ भी ईडी अलग-अलग मामलों की जांच कर रही है। इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बड़ी मुसीबत में फंसने जा रहे हैं सीएम केजरीवाल
दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं
दरअसल, ईडी अधिकारी, गुरुवार शाम करीब सात बजे 10वां समन लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल के सरकारी आवास पर पहुंचे। रात करीब सवा नौ बजे उनकी गिरफ्तारी की बात सामने आई। सूत्रों का कहना है कि शराब घोटाले में 10वें समन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की गिरफ्तारी उनके साथ-साथ पूरी आम आदमी पार्टी (AAP) की मुसीबत बढ़ा सकती है। बता दें कि गुरुवार को गिरफ्तारी से सुरक्षा के लिए केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। केजरीवाल को गिरफ्तारी से राहत नहीं मिली थी।
Leave a Reply