दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, शराब घोटाले में पूछताछ के बाद ईडी का एक्शन

arvindkejriwal1

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली शराब घोटाले केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। ED की टीम गुरुवार शाम 7 बजे केजरीवाल के घर 10वां समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची थी। आम आदमी पार्टी ने कहा कि वो इस्तीफा नहीं देंगे, सीएम बनेंगे रहेंगे।जांच एजेंसी ने दो घंटे तक पूछताछ के बाद रात 9 बजे यह कार्रवाई की। इस मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया 13 महीने से जेल में हैं।

इस बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने रहेंगे। जेल से सरकार चलाएंगे। इधर, केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में अपील कर फौरन सुनवाई की मांग की।

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल दूसरे सीएम है, जिन्हें ईडी ने अलग-अलग मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया है। सोरेन ने ED की हिरासत में राजभवन जाकर इस्तीफा दिया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*