यूनिक समय ,नई दिल्ली। लखनऊ में आयोजित होने जा रही गैलेंट एलएलसीटेन10 में टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है, क्योंकि लीग में अब स्वीटी बाई एमआर ग्रुप की टीम ब्रज वॉरियर्स भी शामिल हो गई है। यह ग्रुप इस लीग का आधिकारिक रिफ्रेशमेंट पार्टनर भी होगा। इसके साथ ही लीग में टीमों की संख्या 10 हो गई है। स्वीटी बाई एमआर ग्रुप के प्रबंध निदेशक लव बंसल का कहना है कि टेनिस बॉल क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग एलएलसीटेन10 का आधिकारिक रिफ्रेशमेंट पार्टनर बनने और लीग में अपनी टीम ब्रज वॉरियर्स को लेकर हम बेहद रोमांचित हैं। यह सिर्फ क्रिकेट की बात नहीं है, बल्कि मथुरा-वृंदावन जैसे सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक रूप से समृद्ध स्थानों का प्रतिनिधित्व करने का अवसर भी है। इस लीग के माध्यम से हम ब्रज मंडल के युवाओं को खेल की भावना के साथ आगे बढ़ने का मंच प्रदान कर रहे हैं। यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि लीग का आयोजन करने वाले अमर उजाला और लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने हमें यह मौका दिया। हम न केवल खेल के प्रति जुनून के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे, बल्कि मैदान और मैदान के बाहर प्रशंसकों को एक अविस्मरणीय अनुभव देने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।
ब्रज मंडल के युवाओं से अपील करते हुए बंसल ने कहा कि मैं सभी युवाओं से अनुरोध करता हूं कि वे इस लीग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और ब्रज वॉरियर्स को विजेता बनाने का संकल्प लें। यह टीम मथुरा और वृंदावन के गौरव को राष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाएगी। यह लीग युवाओं को अपने हुनर का प्रदर्शन करने और खेल में एक नई पहचान बनाने का शानदार मौका है।
गैलेंट एलएलसीटेन10 लीग में उत्तर प्रदेश के 12 बड़े शहरों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। ब्रज वॉरियर्स के शामिल होने से इस लीग का रोमांच और भी बढ़ गया है। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का चयन ट्रायल और नीलामी के माध्यम से किया जाएगा। हर खिलाड़ी का बेस प्राइस 25,000 रुपये होगा।
लीग में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक खिलाड़ी केवल 700 रुपये की टोकन मनी अदा करके दिए गए क्यूआर कोड जरिये रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के बाद उत्तर प्रदेश के 10 शहरों में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।
Leave a Reply