आंध्र प्रदेश के फार्मा कंपनी में लीक हुई जहरीली गैस, गैस के संपर्क में आने से 2 हुए अस्पताल में भर्ती

फार्मा कंपनी

यूनिक समय ,नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली इलाके में एक फार्मा कंपनी में जहरीली गैस लीक होने का मामला सामने आया है। इस हादसे में दो लोग प्रभावित हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनकापल्ली जिले के जिलाधिकारी विजय कृष्णन ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू फार्मा सिटी में स्थित फार्मा कंपनी रक्षिता ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड में H2S गैस लीक हुई है। इस गैस लीक की चपेट में आकर दो लोग बीमार हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गैस लीक से प्रभावित लोगों में से एक की हालत गंभीर है। अनकापल्ली जिले के पुलिस अधीक्षक तुहिन सिन्हा ने बताया कि घटना सोमवार सुबह परवाड़ा इलाके में स्थित कंपनी में घटी, जहां प्रोडक्शन यूनिट में गैस लीक हुई। उस दौरान वहां मौजूद दोनों सहायक गैस लीक होने के बाद बेहोश हो गए। इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि हानिकारक गैसों से निपटने वाले स्क्रबर में रसायनों को स्थानांतरित करते समय गैस का रिसाव हुआ। पुलिस इस मामले में आपराधिक कोण से भी जांच कर रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*