IND Vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा धीमा अर्धशतक, दिलाई चेतेश्वर पुजारा की याद

यशस्वी जायसवाल

यूनिक समय ,नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल आज यांनी 30 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. मेलबर्न टेस्ट जीतने के लिए भारत को 340 रनों का टारगेट मिला है, इस रनचेज में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जूझारू अर्धशतक जड़ा है। चौथी पारी में 50 रन का आंकड़ा छूने के लिए जायसवाल ने 127 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 7 चौके लगाए। जायसवाल अपने छोटे से टेस्ट करियर में 14 अर्धशतक जड़ चुके हैं, मगर यह उनके टेस्ट करियर का अब तक का सबसे धीमा अर्धशतक है। जी हां, उन्होंने एक ही सीरीज में दूसरी बार सबसे धीमा अर्धशतक जड़ा है। इससे पहले पर्थ टेस्ट में 50 रन का आंकड़ा छूने के लिए उन्होंने 123 गेंदों का सामना किया था।

मेलबर्न में यशस्वी जायसवाल की यह पारी देख फैंस को चेतेश्वर पुजारा की याद आ गई। पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पुजारा ने कुछ इसी तरह की पारियां खेल टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। गाबा में तो पुजारा ने लगभग 200 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। यशस्वी जायसवाल ने अपनी इस फिफ्टी के दम पर कई और रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए। वह 10 साल बाद सेना देशों में दोनों पारियों में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। आखिरी बार मुरली विजय ने 2014 में एडिलेड और नॉटिंगघम में यह कारनामा किया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*