के.डी. हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जनों की मेहनत लाई रंग, लौटाई मजदूर परिवार की खुशियाँ

के.डी. हॉस्पिटल

यूनिक समय, मथुरा। के.डी. हॉस्पिटल-मेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेण्टर के न्यूरो सर्जन डॉ. अवतार सिंह और डॉ. दीपक चौधरी ने चलने-फिरने में असमर्थ नवल की रीढ़ का सफल ऑपरेशन कर उसके जीवन में खुशहाली लौटा दी है। ऑपरेशन के बाद बेलदारी करने वाला नवल जहां अपने पैरों खड़ा हो गया वहीं वह सपोर्ट के साथ चल-फिर भी रहा है। नवल के ठीक होने से उसका परिवार बहुत खुश है, क्योंकि वही परिवार के जीवन-यापन का जरिया है।

ज्ञातव्य है कि कुछ माह पहले गांव बसौती, राल जिला मथुरा निवासी नवल (32) पुत्र यादराम बेलदारी करते समय छत से नीचे गिर गया। काफी ऊंचाई से गिरने के चलते उसकी रीढ़ की हड्डी के एल-2 और एल-1 के बीच की डिस्क खिसक गई तथा दोनों पैरों की नसों ने काम करना बंद कर दिया। दोनों पैरों की ताकत चले जाने के बाद वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गया तथा उसकी लैट्रिन-पेशाब भी अपने आप निकल जाती थी।

परिजनों ने कई जगह दिखाया लेकिन नवल ठीक नहीं हुआ। आखिरकार उसे के.डी. हॉस्पिटल लाया गया जहां न्यूरो सर्जन डॉ. अवतार सिंह तथा डॉ. दीपक चौधरी ने मरीज की एमआरआई कराई जिससे पता चला कि उसकी रीढ़ की हड्डी के एल-2 और एल-1 के बीच की डिस्क खिसक गई है। इसी वजह से उसके पैरों की ताकत चली गई है। मरीज की खराब स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने परिजनों को ऑपरेशन की सलाह दी। परिजनों की सहमति के बाद विगत दिवस न्यूरो सर्जन डॉ. अवतार सिंह और डॉ. दीपक चौधरी ने मरीज की रीढ़ का ऑपरेशन किया।

इस सर्जरी में डॉ. अवतार सिंह एवं डॉ. दीपक चौधरी का सहयोग डॉ. धनंजय, डॉ. शेख हुसैन, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. शिवांगी तथा टेक्नीशियन देवेन्द्र प्रताप सिंह, संदीप ठाकुर, राजवीर सिंह ने किया।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने नवल की सफल सर्जरी के लिए चिकित्सकों तथा उनकी टीम को बधाई देते हुए मरीज के स्वस्थ-सुखद जीवन की कामना की है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*