AMU को ईमेल के जरिए मिली बम से उड़ाने की धमकी, मांगे दो लाख रुपये

AMU को ईमेल के जरिए मिली बम से उड़ाने की धमकी

यूनिक समय ,नई दिल्ली। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एएमयू रजिस्ट्रार को भेजे गए ईमेल ने पूरे विश्वविद्यालय में सनसनी मचा दी है। ईमेल में दो लाख रुपये मांगे गए हैं और पैसे न देने पर विश्वविद्यालय को बम से उड़ा दिया जाएगा और खाने में सुअर की चर्बी मिलाने की भी धमकी दी गई है।

किसी शरारती तत्व ने एएमयू (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस धमकी से विश्वविद्यालय परिसर में अफरातफरी मच गई है। यह धमकी कल यानी 9 जनवरी को शाम 5 बजे विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को ईमेल के जरिए भेजी गई। धमकी भरा ईमेल पहुंचते ही विश्वविद्यालय प्रशासन के होश उड़ गए।

प्रॉक्टर कार्यालय की ओर से धमकी भरा ईमेल भेजने वाले के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के बाद पुलिस विश्वविद्यालय पहुंची और कैंटीन व अन्य जगहों पर तलाशी अभियान चलाया।

इस मामले को लेकर प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि रजिस्ट्रार की विभागीय ईमेल आईडी पर एक ईमेल आया है, जिसमें बताए गए यूपीआई नंबर पर दो लाख रुपये भेजने की बात कही गई है। यदि पैसा नहीं भेजा गया तो विश्वविद्यालय पर बम विस्फोट कर दिया जाएगा और भोजन कक्ष में भोजन में सूअर की चर्बी मिला दी जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*