
यूनिक समय, मथुरा। माँ वैष्णो देवी मित्र मण्डल के तत्वावधान में मसानी बाईपास लिंक रोड स्थित एक गार्डन में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में चैम्पियन ट्रॉफी के लाइव प्रसारण के दौरान भारत की विजय पर खुशी का उत्सव मनाया गया।
समारोह में प्रसिद्ध भजन गायक शालिनी शर्मा और आशु शर्मा ने होली और भजन गायन किया। इस दौरान श्री राधा-कृष्ण के स्वरूपों के साथ मण्डल के सदस्यों ने फूलों की होली खेली और लठामार होली का आनंद लिया, जिसमें पुरुषों ने ढाल से महिलाओं के लठ्ठों के प्रहार को रोका।
इस होली मिलन समारोह पर मण्डल के अध्यक्ष डॉ. अंशुमान गोयल, महासचिव शशांक पाठक, उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल, विवेक सूतिया, कोषाध्यक्ष बंटी गोला, अंकित कसेरे, सोना पाठक, दिव्यांक अग्रवाल, अमित भारद्वाज, श्रीनिवास गौड़, विशाल सैनी और विजय बंसल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Leave a Reply