
यूनिक समय, मथुरा। प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर में एक माह से चल रहे होली के रसिया गायनों के बीच, आज एकादशी के दिन भक्तों ने प्रभु द्वारकानाथ और स्वामिनी जी के साथ कुंज में होली खेली। इस खास अवसर पर हजारों भक्तों ने “कुंजन होरी रे श्याम पिया रसिया” के भव्य गायन का आनंद लिया और साथ ही टेसू के शुद्ध फूल, अबीर और गुलाल का आनंद लिया।
पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश के विधि एवं मीडिया प्रभारी, राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि यह रसिया गायन का कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। कल प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक ठाकुर जी के साथ रसिया गायन और होली खेलने की प्रक्रिया जारी रहेगी।
12 मार्च को मंदिर में भव्य बगीचे का आयोजन होगा, जिसमें दर्शन का समय बदला गया है। विशेष दर्शन दोपहर 1:00 बजे से 2:30 बजे तक होंगे, जबकि बांग्ला ग्वाल और सिंगार नियमित समय पर होंगे। ठाकुर जी बगीचे में विराजमान होकर होली खेलेंगे और उसी दिन सांयकाल 4:30 बजे से 5:00 बजे तक ठाकुर जी के शयन के दर्शन होंगे।
Leave a Reply