
यूनिक समय, मथुरा। बुधवार को मथुरा स्थित ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में एक विशेष आयोजन हुआ, जिसमें स्वर्ण पालने में ठाकुर राजाधिराज के दर्शन कर भक्तों को अपार आनंद प्राप्त हुआ। यह आयोजन अनंत अंबानी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया।
मंदिर के गोस्वामी और तृतीय पीठाधीश्वर, डॉ. वागीश कुमार महाराज की प्रेरणा से, ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में स्वर्ण पालने का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर आठों झांकियों की सेवा भी डॉ. वागीश कुमार महाराज द्वारा करवाई गई। अनंत अंबानी ने मथुरा आने और ठाकुर द्वारकाधीश के दर्शन करने की इच्छा जताई थी, जिसे पूरा किया गया।
मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने अनंत अंबानी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए यमुना जी से उनकी दीर्घायु और स्वस्थ रहने की प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर के प्रमुख सुधीर कुमार और उद्योगपति पवन चतुर्वेदी बृज विहार भी मौजूद रहे।
Leave a Reply