
यूनिक समय, नई दिल्ली। मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमलों से जुड़े एक अहम मामले में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र मान को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का विशेष लोक अभियोजक नियुक्त किया है। नरेंद्र मान अब तहव्वुर हुसैन राणा और डेविड कोलमैन हेडली के खिलाफ दिल्ली स्थित एनआईए विशेष अदालत और संबंधित अपीली न्यायालयों में केस की पैरवी करेंगे।
जानकारी के अनुसार महावीर जयंती के चलते आज कोर्ट बंद रहेंगे जिसके कारण तहव्वुर हुसैन राणा को विशेष NIA न्यायाधीश के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया जा सकता है और यदि वर्चुअल पेशी संभव नहीं होती तो उसे विशेष न्यायाधीश के आवास पर प्रस्तुत किया जाएगा।
यह नियुक्ति तीन वर्षों के लिए की गई है या जब तक केस का ट्रायल पूरा नहीं हो जाता, तब तक मान्य रहेगी। इस निर्णय का उद्देश्य न्यायिक प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाना है, जिससे 26/11 हमलों के पीड़ितों को जल्द से जल्द इंसाफ दिलाया जा सके।
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दिए जाने के बाद अब उसे भारत लाया जा रहा है। पाकिस्तान मूल का कनाडाई नागरिक राणा, जल्द ही दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेगा, जिसके बाद एनआईए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू करेगी।
मुंबई हमले में 174 से अधिक लोगों की जान गई थी, और यह केस भारत के इतिहास के सबसे भीषण आतंकी हमलों में से एक माना जाता है। तहव्वुर राणा के भारत आने के बाद कानूनी प्रक्रिया को तेज़ी से आगे बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
Leave a Reply