आज दोपहर तहव्वुर राणा की हो सकती है कोर्ट में पेशी, दिल्ली में होगी सुनवाई

तहव्वुर राणा की हो सकती है कोर्ट में पेशी

यूनिक समय, नई दिल्ली। 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा की सुनवाई अब दिल्ली में होगी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को कानून मंत्रालय से इस बहुचर्चित केस की दिल्ली में सुनवाई की अनुमति मिल गई है। लंबे समय से लंबित इस मामले को अब तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। एनआईए की कानूनी टीम के साथ दो आईजी, एक डीआईजी और एक एसपी मिलकर केस की कार्यवाही को अंजाम देंगे।

सूत्रों के अनुसार, आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा को जल्द ही दिल्ली लाया जा सकता है। पहले जहां सुबह 9 से 10 बजे के बीच राणा के दिल्ली पहुंचने की संभावना थी, वहीं अब फ्यूल रिफिलिंग की वजह से उसके आगमन में कुछ देरी हो सकती है और अब उसे दोपहर 12 से 1 बजे के बीच लाया जा सकता है। अंतिम क्षण में यह तय किया जाएगा कि उसे कहां से उठाकर एनआईए मुख्यालय ले जाया जाएगा।

दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने राणा के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एनआईए मुख्यालय तक जाने वाले सभी रास्तों को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया है। स्वाट कमांडो को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

तहव्वुर राणा को लोदी रोड स्थित एनआईए मुख्यालय लाया जाएगा, जहां उसका मेडिकल परीक्षण भी किया जाएगा। इसके बाद उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जा सकता है। कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से कड़ी कर दी गई है।

तहव्वुर राणा को पालम टेक्निकल एयरपोर्ट से एनआईए मुख्यालय तक बुलेट प्रूफ गाड़ी में लाया जाएगा। साथ में एक ‘मार्क्समेन’ गाड़ी भी स्टैंडबाय पर रहेगी, जो विशेष रूप से आतंकियों और खतरनाक अपराधियों के लिए इस्तेमाल की जाती है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और पैरा मिलिट्री फोर्स की टीम इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*