पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बयान से गरमाई सियासत

शशि थरूर

यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी तेज हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच मतभेद सामने आए हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बयान पर उनकी ही पार्टी के नेता उदित राज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और शशि थरूर की राजनीतिक निष्ठा पर सवाल उठाए हैं।

उदित राज ने शशि थरूर पर बीजेपी की भाषा बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मैं शशि थरूर से पूछना चाहता हूं कि वह कांग्रेस में हैं या भारतीय जनता पार्टी में? क्या वह बीजेपी के प्रवक्ता बन गए हैं? शशि थरूर को सरकार से यह पूछना चाहिए कि PoK को कब वापस लिया जाएगा, ना कि खुफिया एजेंसियों की विफलताओं को उजागर करने की कोशिश करनी चाहिए।”

शशि थरूर ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले की तुलना 2023 में इजरायल पर हमास के हमले से की थी। उन्होंने कहा कि जैसे इजरायल, जो दुनिया की सबसे सशक्त खुफिया एजेंसियों में से एक माना जाता है, उस हमले को नहीं रोक पाया था, वैसे ही भारत में भी खुफिया चूक की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने यह भी कहा कि अभी संकट की घड़ी है, और हमें सरकार से जवाबदेही की मांग करने से पहले हालात पर काबू पाने देना चाहिए।

शशि के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उदित राज ने पूछा, “क्या वह अमेरिका में 9/11 के बाद किसी बड़े आतंकी हमले के उदाहरण दे सकते हैं? क्या बीजेपी ने उन्हें अपना प्रवक्ता बना लिया है?”

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल बैसरन मीडोज के पास एक आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*