पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज़ चैनल्स बैन

भारत में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज़ चैनल्स बैन

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बड़ा कदम उठाया है। गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज़ चैनलों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इन चैनलों पर देश विरोधी और भड़काऊ कंटेंट प्रसारित करने का आरोप है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, ये चैनल भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भ्रामक, झूठी और नफरत फैलाने वाली जानकारियाँ फैला रहे थे। सरकार ने इस कार्रवाई को देश की अखंडता और सुरक्षा के मद्देनज़र जरूरी कदम बताया है।

बैन किए गए प्रमुख यूट्यूब चैनलों में डॉन न्यूज, जियो न्यूज, समा टीवी और एआरवाई न्यूज जैसे बड़े पाकिस्तानी मीडिया नेटवर्क शामिल हैं। इसके अलावा कई व्यक्तिगत और स्पोर्ट्स चैनल्स पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

भारत में बैन किए गए पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज़ चैनल्स की सूची

  • डॉन न्यूज़
  • इरशाद भट्टी
  • समा टीवी
  • एआरवाई न्यूज़
  • बोल न्यूज़
  • रफ्तार
  • द पाकिस्तान
  • जियो न्यूज़
  • समा स्पोर्ट्स
  • जीएनएन
  • उज़ैर क्रिकेट
  • उमर चीमा एक्सक्लूसिव
  • असमा शिराज़ी
  • मुनीब फारूक
  • सुनो न्यूज़
  • राज़ी नामा

इन सभी यूट्यूब चैनलों की सामग्री अब भारत में नहीं देखी जा सकेगी। यह प्रतिबंध सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा लागू किया गया है, जो देश की साइबर सुरक्षा और मीडिया नियंत्रण नीति का हिस्सा है।

इस फैसले को भारत सरकार ने देश की सुरक्षा और आंतरिक शांति बनाए रखने के लिए जरूरी बताया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*