मथुरा बंद को व्यापार मंडल का पूर्ण समर्थन, 1 मई को बाजार रहेंगे बंद

मथुरा बंद

यूनिक समय, मथुरा। कोतवाली रोड स्थित व्यापारी नेता मनीष चतुर्वेदी के कार्यालय पर राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े संगठनों और व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में एक मई को प्रस्तावित मथुरा बंद को समर्थन देने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यापारी नेता बृजेन्द्र सिंह गुर्जर ने की।

व्यापार मंडल ने मथुरा के समस्त व्यापारियों से अपील की है कि वे एक मई को अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानें एवं बाजार पूर्णतः बंद रखें और इस बंद को सफल बनाएं। बैठक में विभिन्न व्यापारिक संगठनों, समितियों और समाजों से जुड़े प्रमुख व्यापारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, महामंत्री मुदुल अग्रवाल, पार्षद बालकिशन चतुर्वेदी, जवाहरगंज समिति से संरक्षक सुनील शर्मा, अध्यक्ष शरद चतुर्वेदी, कोतवाली रोड समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल, युवा अध्यक्ष विशाल गोयल सहित अनेक व्यापारी नेता और समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक का संचालन युवा व्यापार मंडल के महामंत्री मुदुल अग्रवाल ने किया। सभी उपस्थित जनों ने मथुरा बंद को शांतिपूर्वक और प्रभावी तरीके से आयोजित करने का संकल्प लिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*