
यूनिक समय, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार अहम बैठकें करने जा रहे हैं। ये बैठकें पाकिस्तान को लेकर काफी अहम मानी जा रही हैं। इन बैठकों पर पूरे देश की नजर है।
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी है। तीनों सेनाएं देश के दुश्मनों को जिस तरह से चाहें जवाब दे सकती हैं। इसका मतलब यह है कि अब आतंकियों और उनके आकाओं के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का समय आ गया है। लेकिन भारत क्या करेगा, इसके संकेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही दे दिए हैं।
आज बुधवार को सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे कैबिनेट सुरक्षा समिति (CCS) की बैठक होगी। उसके बाद पीएम की अध्यक्षता में CCPA (राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति) की अहम बैठक होगी। तीसरी बड़ी बैठक कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) की होगी। उसके बाद कैबिनेट की आखिरी बैठक होगी। पहलगाम हमले के बाद कैबिनेट की यह पहली बैठक होगी। इस बैठक में उन प्रस्तावों और फैसलों को मंजूरी दी जाएगी, जिन पर लंबे विचार-विमर्श के बाद आम सहमति बनेगी।
पाकिस्तान को लेकर आज का दिन काफी अहम है। आज की चार अहम बैठकें में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत अन्य सदस्य शामिल होंगे।
Leave a Reply