कानपुर में पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, हादसे में हुई पाँच की मौत

पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग

यूनिक समय, नई दिल्ली। कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र में पांच मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित जूता फैक्ट्री में बीती रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटों ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। आग में पति-पत्नी और तीन बेटियों की मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, प्रेमनगर में दानिश की पांच मंजिला इमारत है। इसमें दानिश और उनके भाई काशिफ का परिवार रहता है। दानिश ग्राउंड फ्लोर पर अवैध जूता फैक्ट्री चलाता था। इसके ऊपर गोदाम है। इमारत की अन्य मंजिलों पर जूते रखे हुए थे। रविवार को फैक्ट्री बंद थी। रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक फैक्ट्री में आग लग गई।

यह आग इतनी भीषण थी कि इसने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। आग की वजह से कई लोग इमारत में फंस गए। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की तमाम गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी।

आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों ने हथौड़ों से दोनों तरफ की दीवारें तोड़ दीं। इसके बाद जब धुआं कम हुआ तो पानी की तेज बौछार के साथ कमरों में घुसे हालांकि, धुआं ज्यादा होने की वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। पूरे इलाके की बिजली काट दी गई है। सुबह आग बुझाने का काम पूरा हो गय।. अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि आग किस वजह से लगी।

इस घटना पर एडीसीपी सेंट्रल कानपुर राजेश श्रीवास्तव ने भी बयान जारी किया था। उन्होंने कहा था, ‘पांच लोगों को अस्पताल भेजा गया है, उनकी मेडिकल जांच कराई जाएगी। उनके बचने की उम्मीद बहुत कम है.’ इसके बाद आज सुबह खबर आई कि पाँचो लोगों की मौत हो गई है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*