
यूनिक समय, नई दिल्ली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बार फिर आतंकवाद ने अपने पैर पसार दिए हैं। रविवार रात पेशावर के चमकनी थाना क्षेत्र में एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस की वैन को निशाना बनाते हुए धमाका किया। इस हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह आत्मघाती हमला उस समय हुआ जब पुलिसकर्मी मवेशी बाजार के पास ड्यूटी पर तैनात थे। विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने घटना की पूरी जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। सीएम गंदापुर ने कहा कि इस तरह के कायराना हमलों से पुलिस का हौसला कमजोर नहीं होगा।
इस हमले ने एक बार फिर पाकिस्तान में बढ़ते आतंकवादी खतरे की ओर ध्यान खींचा है। पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (PICSS) की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में आतंकी घटनाओं में बीते महीने की तुलना में 42% की वृद्धि दर्ज की गई है। विशेषज्ञ मानते हैं कि आतंकी संगठनों को दी जा रही ढील अब खुद पाकिस्तान के लिए खतरा बनती जा रही है।
Leave a Reply