
यूनिक समय, नई दिल्ली। चीन ने एक बार फिर उकसावे की नीति अपनाते हुए अरुणाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों के नाम बदलने की कोशिश की है। इस कदम पर भारत ने सख्त प्रतिक्रिया दी है और स्पष्ट किया है कि इस तरह के प्रयास बेकार और निरर्थक हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बयान में कहा, “हमने देखा है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के नाम बदलने की कोशिश की है। हम इस प्रकार के कदमों को पूरी तरह खारिज करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “सिर्फ नाम बदलने से सच्चाई नहीं बदलती। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।”
यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव पहले से ही चरम पर है, और अब चीन भी विवाद को और बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। पहले भी चीन अरुणाचल प्रदेश पर दावा जताता रहा है, जिसे वह तिब्बत का हिस्सा बताता है, लेकिन भारत बार-बार इस दावे को खारिज करता आया है।
सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि चीन की यह रणनीति अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की स्थिति को नहीं डिगा सकती और देश अपने क्षेत्रीय अधिकारों से कोई समझौता नहीं करेगा।
चीन की ओर से एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश को लेकर किए गए नाम परिवर्तन के प्रयासों को भारत ने पूरी तरह नकारते हुए यह संदेश दिया है कि हकीकत सिर्फ तथ्यों पर टिकी होती है, ना कि नाम बदलने पर।
Leave a Reply