
यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के एक पूर्व वरिष्ठ वायुसेना अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया है। पाकिस्तान एयरफोर्स के रिटायर्ड एयर मार्शल मसूद अख्तर ने दावा किया है कि भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान का भोलारी एयरबेस भारी नुकसान झेल चुका है। उन्होंने कहा कि इस हमले में भारत ने ब्रह्मोस मिसाइलों का इस्तेमाल किया, जिससे एयरबेस पर खड़े महत्वपूर्ण विमान और ढांचे तबाह हो गए।
पूर्व एयर मार्शल के अनुसार, यह घटना 10 मई की सुबह की है, जब चार मिसाइलें भोलारी एयरबेस पर गिरीं। इनमें से एक मिसाइल सीधे उस हैंगर पर जा लगी, जहां AWACS विमान खड़ा था। इस हमले से विमान को भारी नुकसान पहुंचा और कई लोगों की जान भी गई। उन्होंने कहा कि जैसे ही मिसाइलों की जानकारी मिली, पायलट्स ने तत्काल अपने विमानों को सुरक्षित करने की कोशिश की।
मसूद अख्तर ने यह भी बताया कि भारत की इस कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान की सेना पूरी तरह असफल रही। पाकिस्तान की ओर से लॉन्च किया गया कोई भी हमला सफल नहीं हो सका और उनका एयर डिफेंस सिस्टम भी निष्क्रिय साबित हुआ।
बताया जा रहा है कि भारत ने यह ऑपरेशन पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किया था, जिसमें आतंकियों के नौ ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया गया। इसके बाद पाकिस्तान ने स्थिति को अपने पक्ष में मोड़ने की कोशिश करते हुए भारत पर हमलों की योजना बनाई, लेकिन उसे हर मोर्चे पर मुंह की खानी पड़ी।
यह दावा अभी आधिकारिक रूप से भारत या पाकिस्तान सरकार की ओर से पुष्टि नहीं किया गया है, लेकिन मसूद अख्तर जैसे वरिष्ठ पूर्व अधिकारी के बयान ने इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना दिया है।
Leave a Reply