जयपुर: सेप्टिक टैंक से सोना निकालने उतरे 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत

सेप्टिक टैंक में मौत

यूनिक समय, नई दिल्ली। जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी फैक्ट्री में सोमवार देर शाम एक गंभीर हादसा हो गया, जिसमें चार मजदूरों की जान चली गई। यह घटना अचल ज्वेलर्स प्राइवेट लिमिटेड के परिसर में बने 10 फीट गहरे भूमिगत सेप्टिक टैंक में हुई, जहां मजदूर मलबे से सोने के कण निकालने के लिए उतरे थे।

सूत्रों के अनुसार, फैक्ट्री में हर डेढ़-दो महीने में सेप्टिक टैंक की सफाई की जाती है ताकि जमा मलबे से सोने के बारीक कण और बुरादा छाना जा सके। सोमवार को सफाई के लिए आठ मजदूर टैंक में उतरे थे। कुछ ही देर में दम घुटने के कारण चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

मृतकों की पहचान संजीव पाल, रोहित पाल, अर्पित यादव और हिमांशु सिंह के रूप में हुई है, जो सभी उत्तर प्रदेश के निवासी थे। बताया जा रहा है कि मजदूरों ने गर्मी की वजह से सफाई कार्य दिन में करने की बात कही थी, लेकिन ठेकेदार मुकेश पाल ने फैक्ट्री मालिक के निर्देशों के तहत रात में ही सफाई करवाने का दबाव बनाया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, जिला प्रशासन और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि पहले दो मजदूर नीचे उतरे और बेहोश हो गए। उन्हें बचाने के प्रयास में अन्य मजदूर भी टैंक में उतरे, लेकिन वे भी बेहोश हो गए। बाद में फैक्ट्री के कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रशासन फैक्ट्री की लापरवाही के पहलुओं की भी समीक्षा कर रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*