श्री जी बाबा नेत्र चिकित्सालय में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ समापन

नेत्र चिकित्सा शिविर

यूनिक समय, मथुरा। श्री जी बाबा नेत्र चिकित्सालय में आयोजित विशेष नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन सामाजिक सौहार्द और सेवा भावना के साथ हुआ। इस शिविर में 101 मोतियाबिंद ऑपरेशनों को सफलतापूर्वक किए गए। समापन अवसर पर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के सदस्यों ने नेत्र रोगियों को चश्मे और आवश्यक दवाएं वितरित कीं।

नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ संत स्वामी महेशानंद सरस्वती द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा कि आंखों की रोशनी जीवन का प्रकाश है, और “कल्याणं करोति” जैसी संस्थाएं वर्षों से समाज के ज़रूरतमंदों की सेवा कर रही हैं।

प्रो. ह्रदयेश ने उपस्थित रोगियों से अपील की कि वे अपने गांवों में जाकर लोगों को इस सेवा के बारे में बताएं ताकि और अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि अस्पताल में हर साल करीब 16,000 मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जाते हैं।

संस्था के निदेशक सुनील शर्मा ने जानकारी दी कि हाल ही में 250 बिस्तरों वाला आधुनिक अस्पताल समाज के सहयोग से तैयार किया गया है, जहाँ अत्याधुनिक मशीनें और अनुभवी डॉक्टरों की टीम कार्यरत है।

फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल ने “कल्याणं करोति” की मूक-बधिरों के लिए की गई सेवा की सराहना की। वहीं जिला उपाध्यक्ष रामदास चतुर्वेदी ने इस सेवा कार्य को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

व्यापारी कन्हैयादास ने कहा कि वे बचपन से संस्था के सेवा कार्यों के साक्षी रहे हैं और संस्था ने हमेशा जरूरतमंदों का साथ दिया है।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष रासबिहारी अग्रवाल, महामंत्री सौरभ अग्रवाल, सोमेंद्र शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के संयुक्त सचिव निरुपम भार्गव ने किया।

यह शिविर समाजसेवा का एक सफल उदाहरण बनकर उभरा है, जो आने वाले समय में और भी लोगों को प्रेरित करेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*