अम्बेडकर भवन की मरम्मत व नाले की सफाई को लेकर डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अम्बेडकर भवन

यूनिक समय, मथुरा। डॉ. अम्बेडकर सामाजिक अधिकार मंच के प्रतिनिधिमंडल ने डीगगेट स्थित अम्बेडकर चौक पर बने अम्बेडकर भवन की मरम्मत और उसके समीप बने नाले की सफाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

मंच के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि अम्बेडकर भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है। दीवारों का प्लास्टर उखड़ चुका है और भवन की संरचना दिन-ब-दिन कमजोर होती जा रही है। इसके साथ ही, भवन के पास बने नाले की नियमित सफाई न होने के कारण वर्षा के दौरान नाले का पानी भवन के अंदर भर जाता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

प्रतिनिधिमंडल ने भवन की जल्द मरम्मत कराने तथा नाले की सफाई के लिए प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में मैराज अली, मानसिंह, संरक्षक मुनेन्द्र सिंह, प्रेम प्रकाश एडवोकेट, रवि दिवाकर, विजय सिंह, मोहन सिंह कर्दम और कृष्णा सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*