
यूनिक समय, नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अब 25 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए उड़ान भरने जा रहे हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने Axiom-4 मिशन की संशोधित लॉन्च तिथि की घोषणा करते हुए बताया कि यह मिशन 25 जून की सुबह फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से रवाना होगा।
Axiom Space और SpaceX के सहयोग से आयोजित इस मिशन का नेतृत्व अनुभवी अंतरिक्ष यात्री और कमांडर पैगी व्हिटसन करेंगी। इस मिशन में शुभांशु शुक्ला पायलट की भूमिका निभाएंगे, जबकि हंगरी के टिबोर कपू और पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की मिशन विशेषज्ञ के रूप में शामिल होंगे।
मूल रूप से इस मिशन की लॉन्चिंग 29 मई को तय की गई थी, लेकिन तकनीकी खामियों के कारण इसे कई बार स्थगित किया गया। पहले फाल्कन-9 रॉकेट के बूस्टर में तरल ऑक्सीजन का रिसाव और फिर ISS के रूसी मॉड्यूल में लीकेज के कारण तारीखें बदली जाती रहीं। इन दिक्कतों के चलते मिशन को क्रमशः 8, 10, 11, 19 और फिर 22 जून के लिए पुनर्निर्धारित किया गया।
अब नासा ने पुष्टि की है कि Axiom-4 मिशन 25 जून को रवाना होगा और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के साथ इसका डॉकिंग 26 जून को सुबह लगभग 7 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) होगा।
यह मिशन भारत के लिए ऐतिहासिक है क्योंकि इसमें एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री निजी अंतरिक्ष उड़ान के ज़रिए ISS की यात्रा करेगा।
ये भी पढ़ें:- Axiom-4: भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज भरेंगे ऐतिहासिक उड़ान
Leave a Reply