
यूनिक समय, मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृंदावन के महापौर विनोद अग्रवाल ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर नगर निगम की ओर से समर्थन पत्र सौंपा।
मुख्यमंत्री योगी ने भरोसा दिलाया कि मंदिर की परंपरा, आस्था और गोस्वामी बंधुओं के पारंपरिक अधिकारों का पूर्ण सम्मान किया जाएगा और किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं होगी।
बैठक के दौरान महापौर ने नगर निगम क्षेत्र की कई अहम समस्याओं पर भी चर्चा की। उन्होंने गंगाजल की नियमित और पर्याप्त आपूर्ति, बरसात में जलभराव की स्थायी समस्या और तीर्थयात्रियों के चलते मथुरा-वृंदावन में लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए समाधान की मांग रखी।
इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि अंकुर अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:- मथुरा: गणेशरा स्टेडियम बन रहा है युवाओं के लिए खेल गतिविधियों का प्रमुख केंद्र
Leave a Reply