
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा के बहुचर्चित माया टीला हादसे में जिला प्रशासन ने मुख्य आरोपी सुनील चैन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज कर दिया है। यह कार्रवाई उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई से ठीक पहले की गई, जिससे अब उसके जेल से बाहर आने की संभावना पूरी तरह खत्म हो गई है।
इस संबंध में जिलाधिकारी सीपी सिंह ने जानकारी दी कि माया टीला क्षेत्र में हुए हादसे में तीन निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिससे जनपद में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया था। उन्होंने कहा कि इसी सामाजिक तनाव और कानून व्यवस्था को देखते हुए सुनील चैन पर रासुका लगाया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि रासुका की जानकारी न्यायालय और जेल प्रशासन को दे दी गई है। वहीं, इस मामले में फरार आरोपी कन्नू अग्रवाल के खिलाफ संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई जारी है।
गौरतलब है कि 15 जून को गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के चौक बाजार के पास माया टीला के कुछ हिस्से में अचानक धंसाव हो गया था, जिससे सात मकान जमीन में दब गए थे। इस दुखद घटना में एक व्यक्ति और दो बालिकाओं की मलबे में दबकर मौत हो गई थी।
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से मथुरा में अवैध और अनैतिक कार्यों में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। आम लोगों में प्रशासन के इस कदम को लेकर संतोष देखा जा रहा है, जबकि कई लोग यह मानकर चल रहे थे कि सुनील चैन जल्द ही जेल से बाहर आ जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Mathura News: मुड़िया पूर्णिमा मेले पर भीड़ नियंत्रण को लेकर रेलवे प्रशासन ने की तैयारी
Leave a Reply