बागेश्वर धाम में हुआ दर्दनाक हादसा, टेंट गिरने से 1 की मौत और कई घायल

बागेश्वर धाम हादसा

यूनिक समय, नई दिल्ली। बागेश्वर धाम परिसर में आज, गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। घटना सुबह करीब 7 बजे आरती के बाद उस वक्त हुई जब बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु टेंट के नीचे एकत्र हो गए थे। बारिश और तेज हवा के कारण टेंट का एक हिस्सा अचानक गिर पड़ा।

हादसे में उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रहने वाले श्यामलाल कौशल (उम्र 50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। टेंट के साथ गिरा लोहे का एंगल उनके सिर पर लग गया था। मृतक के दामाद राजेश कुमार कौशल ने बताया कि उनका परिवार बुधवार रात बागेश्वर धाम पहुंचा था और गुरुवार सुबह दर्शन के लिए धाम परिसर में मौजूद था।

राजेश खुद भी इस हादसे में घायल हुए हैं, उनके साथ सौम्या, पारुल, उन्नति सहित कुल आठ लोग घायल बताए गए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ध्यान देने योग्य है कि शुक्रवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है, जिसको लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम में उपस्थित थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

इस हादसे ने धाम में आए श्रद्धालुओं के बीच शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।

ये भी पढ़ें:- UP News: लखनऊ में दामाद ने सास-ससुर की चाकू मारकर की हत्या 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*