
यूनिक समय, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा में गुरुवार को उस समय चूक हो गई जब एक युवक कार्यक्रम के दौरान मंच के करीब पहुंच गया। घटना उस समय हुई जब अखिलेश यादव आजमगढ़ में पार्टी के नए कार्यालय और अपने आवास के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे।
बताया जा रहा है कि आजमगढ़ में कार्यक्रम के दौरान युवक सभी सुरक्षा घेरों को पार करते हुए मंच तक पहुंच गया, जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे तत्काल पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया। युवक को मंच से हटाने में सुरक्षा बलों को करीब पांच मिनट का समय लगा। इस दौरान अखिलेश यादव मंच पर पार्टी नेताओं के साथ मौजूद थे।
घटना के बाद समाजवादी पार्टी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी नेताओं ने इसे कार्यक्रम को बाधित करने और बदनाम करने की साजिश करार दिया।
फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है, लेकिन प्रशासन और पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ये भी पढ़ें:- UP News: लखनऊ में दामाद ने सास-ससुर की चाकू मारकर की हत्या
Leave a Reply