मथुरा में 24 घंटे के दौरान हुई सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की गई जान

सड़क दुर्घटनाओं

यूनिक समय, मथुरा। जनपद में पिछले चौबीस घंटे के अंतराल में हुई तीन थाना क्षेत्रों में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में फूफा भतीजा सहित पांच लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। बीती रात गुरुग्राम से मोटर साइकलों को ट्रॉला में लोड करके गांव सकतपुर हरदोई निवासी टीकाराम राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रहा था।

हाईवे 19 पर कोसीकलां के कोटवन चौकी के समीप रात को आगे चलते ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। उसके पीछे चल रहा ट्रक सामने वाले ट्रक से टकरा गया। इस ट्रक के पीछे चल रहे टीका राम ने जब अचानक सामने चलते ट्रक को रुकते देखा तो उसने भी गाड़ी को ब्रेक लगाने का प्रयास किया, लेकिन इससे पहले टीकाराम की गाड़ी आगे चल रहे ट्रक में बुरी तरह से घुस गई। जिसके चलते स्टेरिंग पर बैठा टीकाराम की मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरे ट्रक के घायल चालक को निकाल कर हॉस्पिटल पहुंचा दिया। मृतक टीका राम के शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी दुघर्टना थाना फरह के बेरी गांव के इलाके में हुई। गांव नगला चाहर थाना मर्गोरा निवासी युवक कुशल कल दोपहर को बाइक से कोल्ड पर किसी चीज की जानकारी करने के लिए गया था। बताया गया कि गांव लौटने के दौरान उसकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। दुघर्टना में कुशल बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेज दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना नौहझील के बाजना कट के समीप कानपुर से नोएडा के लिए जाती डीसीएम किसी ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में चालक की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। गांव दौलतपुर जनपद इटावा का रहने वाला युवक पंकज कानपुर से डीसीएम में माल लोड कर नोएडा के लिए जा रहा था। रास्ते में यमुना एक्सप्रेस वे पर नौहझील के बाजना कट पर किसी वाहन ने डीसीएम को टक्कर मार दी। दुर्घटना में डीसीएम चला रहे पंकज की मौके पर ही मौत हो गई। डीसीएम में सवार उसका रिश्तेदार नीलेश और गांव का अनुज घायल हो गए।

घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पकंज के शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना राया की बिचपुरी चौकी के समीप पूजा में शामिल होने के लिए बाइक से आते फूफा भतीजे को किसी वाहन ने कुचल दिया। बताया गया कि गांव रामपुरजनपद जेवर निवासी हरकेश नोएडा की शिवराम कपंनी में सर्विस करता था। उसका भतीजा प्रमोद भी नोएडा सेक्टर 35 में किसी कंपनी में काम करता था। गांव परसा गढ़ी थाना राया में पूजा का कार्यक्रम था।

दोनों बाइक से पूजा में शामिल होने के लिए गांव आ रहे थे। रास्ते में चौकी बिचपुरी के समीप किसी वाहन ने बाइक को रौंद दिया। जिसके चलते दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों की मौत का पता लगने पर घर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*