
यूनिक समय, नई दिल्ली। UGC NET जून 2025 परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अब आंसर-की का इंतजार कर रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जल्द ही जारी की जा सकती है। एक बार जारी होने के बाद, अभ्यर्थी इसे ugcnet.nta.ac.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
कैसे चेक करें UGC NET Answer Key
- आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर उपलब्ध ‘UGC NET June 2025 Answer Key’ लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन विंडो में आवश्यक विवरण दर्ज करें (जैसे आवेदन संख्या और जन्मतिथि)।
- आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल लें।
एनटीए आंसर-की के साथ-साथ प्रश्न पत्र और अभ्यर्थियों की रेस्पॉन्स शीट भी वेबसाइट पर अपलोड करेगा।
आंसर-की जारी होने के बाद उम्मीदवारों को यदि किसी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति हो, तो वे एक निर्धारित शुल्क के साथ अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। विषय विशेषज्ञ टीम उन आपत्तियों की जांच करेगी, और यदि वे सही पाई जाती हैं, तो अंतिम आंसर-की में संशोधन किया जाएगा।
बता दें कि UGC NET जून 2025 की परीक्षा 25 से 29 जून के बीच दो पालियों में आयोजित की गई थी—पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक। यह परीक्षा देशभर में 85 विषयों के लिए आयोजित हुई थी।
आंसर-की की सटीक तारीख और समय को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इसे लेकर जल्द अपडेट आने की संभावना है।
ये भी पढ़ें:- अब सोशल मीडिया पर Anti‑National Content होगा बैन, जल्द आएगी नई पॉलिसी
Leave a Reply