
यूनिक समय, छाता। चार दिन पूर्व गांव लाडपुर में खेत की मेड़ काटने के विवाद को लेकर हुई फायरिंग और हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई शुक्रवार की देर रात छाता कोतवाली पुलिस द्वारा की गई। कोतवाली प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया कि घटना के बाद मृतक के परिजनों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी। शुक्रवार की रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छाता-बरसाना रोड स्थित भदावल नहर की पुलिया के पास से दो अभियुक्तों — सोरन उर्फ सेरन और प्रेम सिंह पुत्रगण मानसिंह को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से एक तमंचा और एक लाठी भी बरामद की है, जो घटना में प्रयुक्त हुए थे। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि जल्द ही इस मामले में शेष आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा। गांव में अब स्थिति सामान्य है, लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
Leave a Reply