पंजाब में AAP विधायक अनमोल गगन मान ने छोड़ी राजनीति, विधायक पद से भी दिया इस्तीफा

अनमोल गगन मान

यूनिक समय, नई दिल्ली। पंजाब में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। खरड़ से विधायक और पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने सक्रिय राजनीति से किनारा करने की घोषणा कर दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा स्पीकर को भेज दिया है और अब राजनीति में आगे नहीं रहेंगी।

राजनीति में कदम रखने से पहले अनमोल गगन मान एक प्रसिद्ध पंजाबी गायिका रही हैं। उन्होंने फेसबुक पर लिखा, “भारी दिल से मैंने राजनीति से संन्यास लेने का निर्णय लिया है। स्पीकर साहब से निवेदन है कि विधायक पद से मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए। मेरी शुभकामनाएं पार्टी और सरकार के साथ हैं, मुझे भरोसा है कि पंजाब सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी।”

अनमोल गगन मान

बता दें कि पहले हुए कैबिनेट फेरबदल में उन्हें मंत्री पद से हटाया गया था, जिसके बाद से उनकी सक्रियता में कमी देखी जा रही थी। अब उनके संन्यास की घोषणा ने पार्टी के लिए एक और चुनौती खड़ी कर दी है।

ये भी पढ़ें:- Mathura News: यमुना एक्सप्रेस-वे पर इको गाड़ी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*