
यूनिक समय, नई दिल्ली। कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर ने एक चौंकाने वाला अनुभव साझा किया है। उन्होंने बताया कि एक बार जब वह एक इंटरनेशनल फिल्म के लिए वीडियो कॉल पर ऑडिशन दे रही थीं, तब कथित डायरेक्टर ने उनसे अश्लील मांग की थी।
जैमी लीवर ने बताया कि उन्हें एक ऑडिशन के लिए कॉल आया और कहा गया कि स्क्रिप्ट शेयर नहीं की जाएगी, क्योंकि उन्हें इम्प्रोवाइजेशन चाहिए। मीटिंग के लिए जो लिंक भेजा गया, उसमें जैसे ही उन्होंने शामिल हुईं, उनका वीडियो ऑन हो गया, लेकिन सामने वाले ने अपना कैमरा ऑन नहीं किया। उसने खुद को डायरेक्टर बताया और कहा कि वह ट्रांजिट में है, इसलिए कैमरा ऑन नहीं कर सकता।
उस शख्स ने जैमी से कहा कि वह एक इंटरनेशनल फिल्म के लिए उन्हें लेना चाहता है, लेकिन इसके लिए एक सीन इम्प्रोवाइज करना होगा। उसने सीन का वर्णन करते हुए कहा कि जैमी को ऐसा इमेजिन करना होगा कि वो 50 साल के व्यक्ति को लुभा रही हैं, और इसके बाद एक इंटीमेट सीन होगा।
जब जैमी लीवर ने कहा कि वह ऐसे सीन के लिए कम्फर्टेबल नहीं हैं और बिना स्क्रिप्ट के काम नहीं करेंगी, तो उस शख्स ने कहा कि इसमें स्क्रिप्ट नहीं है और अगर वह चाहें तो अपने कपड़े उतार सकती हैं या कुछ भी कर सकती हैं।
जैमी ने बताया, “जैसे ही उसने ‘कपड़े उतारने’ की बात की, मैं चौंक गई। मैंने साफ मना कर दिया और कहा कि मुझे इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी। मैं अब इस बातचीत में भी सहज महसूस नहीं कर रही हूं।” इसके तुरंत बाद जैमी ने कॉल काट दिया।
बाद में जैमी लीवर को अहसास हुआ कि यह पूरी प्रक्रिया एक स्कैम थी। उन्होंने इस घटना को एक डरावना अनुभव बताया और कहा कि इंडस्ट्री में ऐसे फर्जी लोगों से कलाकारों को सावधान रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- फिर दिखेगा ज़ॉम्बी का कहर, नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज़ All of Us Are Dead 2 का टीजर हुआ रिलीज
Leave a Reply