
यूनिक समय, नई दिल्ली। राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र स्थित पिपलोदी गांव में आज, शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक ढह गई, जिससे स्कूल में पढ़ रहे बच्चे मलबे के नीचे दब गए। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 17 से अधिक बच्चे मलबे में फंसे हुए हैं।
झालावाड़ में हादसे के वक्त स्कूल में नियमित पठन-पाठन जारी था और उसी दौरान तेज बारिश हो रही थी। माना जा रहा है कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण स्कूल की जर्जर छत गिर गई।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, जिसमें जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है। घायल बच्चों को मनोहर थाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल मृतकों की संख्या को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। जिला प्रशासन स्थिति की निगरानी कर रहा है और उच्च अधिकारी घटना स्थल का जायज़ा ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- CM योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Leave a Reply